नाहन: जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी को झटका लगा है. ग्वाली पंचायत के नौ परिवारों ने शनिवार को शिलाई के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन की मौजूदगी में कांग्रेस का हाथ थामा.
शिलाई के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन ने शनिवार को ग्वाली पंचायत का दौरा कर शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल धनीराम शांडिल के लिए प्रचार किया. जिस दौरान मटियाना और शाइना गांव के नौ परिवार बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए. इस मौके पर विधायक हर्षवर्धन ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की.