हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में 82 किलो गांजा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - himachal pradesh news

निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब में रविवार को एक बार फिर पुलिस ने 82 किलो के करीब गांजा बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

82 kg hemp recovered in Paonta Sahib, पांवटा साहिब में 82 किलो गांजा बरामद
फोटो.

By

Published : Jun 6, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Jun 6, 2021, 8:32 PM IST

पांवटा साहिब: नशा माफिया के खिलाफ सिरमौर पुलिस का स्पेशल अभियान लगातार जारी है जारी है. इसी कड़ी में निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब में रविवार को एक बार फिर पुलिस ने 82 किलो के करीब गांजा बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक प्राप्त आरोपी नाजिर खान, निवासी गांव अमरकोट, डाकघर निहालगढ़ पांवटा साहिब, उम्र 25 साल को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, आरोपी से कड़ी पूछताछ की जा रही है. आरोपी द्वारा नशे की खेप को जम्मूखाला के पास छुपाए गया था. जिसमें पुलिस को गांजे के 8 पार्सल बरामद हुए हैं जिनमें गांजे की मात्रा कुल 82 किलोग्राम है. बता दें कि सिरमौर पुलिस ने 1 हफ्ते में 426 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है.

वीडियो.

'अपराधी को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा'

पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर से जब इस बारे में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि उक्त मामले में संलिप्त किसी भी अपराधी को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा और मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस पूर्ण निष्ठा एवं लग्न के साथ प्रयासरत है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में सियासी हलचल तेज, क्या बदले जाएंगे दोनों दलों के कप्तान?

Last Updated : Jun 6, 2021, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details