हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर की सीमाओं से 793 लोगों की घर वापसी, स्वास्थ्य जांच के बाद 14 दिन का होम क्वारंटाइन - cororna news of sirmour

डॉ. आरके परुथी ने कहा कि नियमों का पालन न करने पर क्वारंटाइन का समय बढ़ाया जा सकता है और इन्हें जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भी भेजा जा सकता है. उसके साथ ही व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.

Sirmour borders
सरकारी निर्देशों के बाद सिरमौर की सीमाओं से 793 लोगों आए घर वापस.

By

Published : May 2, 2020, 5:01 PM IST

नाहन: कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में सरकार के निर्देशों के बाद बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. इसके तहत उत्तराखंड व हरियाणा की सीमाओं से सटे जिला सिरमौर के विभिन्न इंटर स्टेट नाकों पर भी बाहरी राज्यों से लोग जिला में पहुंच रहे हैं, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है.

घर वापस आ रहे लोगों की जांच करते हुए सिरमौर पुलिस.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते जिला के 16 इंटर स्टेट नाकों पर पुलिस का कड़ा पहरा है. इनमें से 5 नाकों से लोगों की मूवमेंट हो रही है, जिसमें मुख्य रुप से सबसे ज्यादा भीड़ कालाअंब, पांवटा साहिब व बहराल बैरियर पर है.

उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के बाद शनिवार सुबह तक 793 लोगों की मूवमेंट जिला की सीमाओं से हुई है, जिसमें से करीब 400 लोग सिरमौर जिला में ही वास कर रहे हैं और बाकी ट्रांजिट के तौर पर देहरादून सहित अन्य जगहों पर चले गए हैं.

डीसी ने बताया कि बाहरी राज्यों से पहुंचे सभी लोगों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के बाद एहतियात के तौर पर 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है. डॉ. परुथी ने संबंधित लोगों से होम क्वारंटाइन के निर्देश का पालन करने का अनुरोध किया हैं.

वीडियो

डॉ. आरके परुथी ने कहा कि नियमों का पालन न करने पर क्वारंटाइन का समय बढ़ाया जा सकता है और इन्हें जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भी भेजा जा सकता है. उसके साथ ही व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है.

नाकों पर तैनात स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात

गौरतलब है कि जिला के इंटरे स्टेट नाकों पर 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग की 3-3 टीमें तैनात की गई है और बाहरी राज्यों से आने वाले सभी लोगों की जांच के बाद ही, उन्हें होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है. किसी व्यक्ति में संक्रमण से संबंधित लक्षण की आशंका होती है, उसके सैंपल लेकर परिणाम आने तक उन्हें सीमाओं पर बने क्वारंटाइन सेंटरों में ही रखा जाएगा. यही नहीं संबंधित लोगों का पूरा ब्योरा भी रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details