हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एक्शन मूड में दिखी पुलिस, संगड़ाह में शराब सहित 73 किलो प्रतिबंधित चीजें की बरामद - संगड़ाह में शराब सहित 73 किलो प्रतिबंधित चीजें बरामद

संगड़ाह पुलिस ने उपमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग, डिस्पोजल ग्लास, डिस्पोजल प्लेट्स व चम्मच के अलावा करीब 23 किलो प्रतिबंधित थर्माकोल प्लेट्स भी बरामद किए. डीएसपी ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग न करें. यदि कोई भविष्य में इसका प्रयोग करता हुआ या बेचता हुआ पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

एक्शन मूड में दिखी पुलिस
एक्शन मूड में दिखी पुलिस

By

Published : Oct 6, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Oct 6, 2021, 8:31 AM IST

नाहन:सिरमौर जिला पुलिस ने एक दुकान से शराब सहित 73 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग आदि बरामद किया है. पुलिस ने मामले में 2 लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई है. दरअसल जिला की संगड़ाह पुलिस ने उपमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में गांव नाया पंजोड़ में एक दुकान पर कार्रवाई करते हुए वहां से 7 पेटी देसी शराब व एक पेटी बियर बरामद की.

इसके साथ-साथ संबंधित दुकान से लगभग 50 किलोग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग, डिस्पोजल ग्लास, डिस्पोजल प्लेट्स व चम्मच के अलावा करीब 23 किलो प्रतिबंधित थर्माकोल प्लेट्स भी बरामद किए. डीएसपी शक्ति सिंह ने बताया कि मामले में दुकान मालिक बंसी लाल व दौलतराम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है. डीएसपी ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग न करें. यदि कोई भविष्य में इसका प्रयोग करता हुआ या बेचता हुआ पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि हाल ही में 30 सितंबर को भी संगड़ाह पुलिस ने ही एक पिकअप गाड़ी से भी रात्रि गश्त के दौरान 2 किलो 800 ग्राम प्रतिबंधित प्लास्टिक गिलास बरामद किए गए थे, जिसकी एवज में पुलिस ने नॉन बायोडिग्रेडेबल एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई कर 10 हजार रुपये का चालान किया था.

ये भी पढ़ें: उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने की चारों उम्मीदवारों की घोषणा, इन चेहरों पर पार्टी ने खेला दांव

Last Updated : Oct 6, 2021, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details