हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव: नामांकन प्रकिया शुरू, नाहन में कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन - नगर निकाय के चुनाव

कोविड-19 प्रोटोकोल के तहत जिला मुख्यालय नाहन में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. नामांकन के पहले दिन जहां कांग्रेस समर्थित 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे, वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नगर परिषद नाहन के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. कांग्रेस ने नगर निकाय के चुनाव में जीत का भी दावा किया है.

नाहन में कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन
नाहन में कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

By

Published : Dec 24, 2020, 3:53 PM IST

नाहन: हिमाचल प्रदेश में नगर निकाय एवं पंचायतीराज चुनाव का ऐलान होते ही राजनैतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है. इसी कड़ी में गुरुवार से नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. जिला मुख्यालय नाहन में गुरुवार को कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. इसके अलावा एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी अपना नामांकन पत्र भरा.

कांग्रेस समर्थित 7 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

दरअसल सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में आज कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार एसडीएम कार्यालय नाहन पहुंचे और अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. कोविड-19 प्रोटोकाॅल के तहत ही उम्मीदवारों को एसडीएम कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी गई. नामांकन के पहले दिन जहां कांग्रेस समर्थित 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे, वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी नगर परिषद नाहन के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस ने नगर निकाय के चुनाव में जीत का भी दावा किया है.

नाहन में कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन.

क्या कहते हैं सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष?

वहीं, सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह ने कहा कि नामांकन के पहले दिन कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार द्वारा अपने नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीत को लेकर नाहन में कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त है और उम्मीद है कि लोग इन चुनाव में कांग्रेस को अपना समर्थन देंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

वर्तमान में सत्ताधारी दल भाजपा का कब्जा

बता दें कि वर्तमान में नाहन नगर परिषद पर सत्ताधारी दल भाजपा का कब्जा है और विपक्ष इस बार भाजपा को पटखनी देने के लिए पूरी एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. अब देखना यह होगा कि नाहन नगर परिषद पर कौन सी पार्टी अपना परचम लहराती है.

ये भी पढ़ें:जयराम सरकार के तीन साल पर बोले सुरेश भारद्वाज, बदले की भावना नहीं, विकास रही पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details