नाहन: मुख्यमंत्री कन्यादान योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए वरदान साबित हो रही है. सिरमौर के नाहन व शंभूवाला क्षेत्रों से ताल्लुक रखते वाली 3 ऐसी बेटियों के लिए यह योजना कारगर साबित हुई, जिनके सिर से पिता का साया उठ चुका था. कन्यादान योजना से 2 गरीब विधवा माताओं की 3 बेटियों का घर संसार भी बस पाया है यानी सरकार की मदद से तीनों बेटियों का विवाह संपन्न हुआ.
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की लाभार्थी लखविंद्र कौर निवासी एमसी कॉलोनी नाहन ने बताया कि उनके पति की मृत्यु तीन साल पहले हुई थी, जिसके बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई और बेटी की शादी के लिए पैसों की सहायता की आवश्यकता थी, जो उन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से प्राप्त हुई.
इसी तरह गांव शंभुवाला की निवासी चरणजीत कौर ने बताया कि उनके पति की मृत्यु 14 वर्ष पहले हो गई थी, जिसके बाद परिवार की पूरी जिम्मेवारी इनके उपर आ गई. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण दो बेटियों की शादी के लिए पैसों की आवश्यकता थी, जो उन्हें मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से प्राप्त हुई. इस योजना के तहत मिली सहायता के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है.