हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस साल सिरमौर में 6 लाख पौधों से होगा धरती मां का श्रृंगार, प्रशासन ने बनाई ये खास योजना - सिरमौर में पर्यावरण सरंक्षण

जिला सिरमौर में नए साल पर पर्यावरण सरंक्षण को लेकर प्रशासन 6 लाख पौधा रोपण करने जा रहा है. इस अभियान के तहत आम जनता को भी पौधा रोपण कार्यक्रम में जोड़ा जाएगा. जानिए पूरी खबर.

plantation in  district simour
इस साल सिरमौर में 6 लाख पौधों से होगा धरती मां का श्रृंगार

By

Published : Jan 3, 2020, 11:53 AM IST

नाहन: पर्यावरण सरंक्षण को लेकर वर्ष 2020 के लिए जिला प्रशासन सिरमौर ने एक खास योजना बनाई है. जिसके तहत जिला प्रशासन 6 लाख पौधों से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा.

बता दें कि सिरमौर जिला प्रशासन ने जिला के प्रत्येक विकास खंड में एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. जिला में 6 विकास खंड हैं ओर सभी में यह अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में जन सहभागिता के आधार पर कार्य किया जाएगा. जिसमें पंचायत सदस्यों, महिला मंडल, युवा और अन्य समाजसेवी संस्थाओं को इस अभियान के तहत साथ जोड़ा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: हिमाचल की इस पंचायत के किसानों की आय हुई दोगुनी, क्लिक करें और जानें लोगों की जुबानी

उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि 'एक दिन पंचायत के नाम' कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता के साथ-साथ जनता को पौधारोपण से जोड़ने के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: नाहन को मिली करोड़ों की सौगात, विधानसभा अध्यक्ष ने किए कई शिलान्यास व उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details