नाहन: जिला सिरमौर के धारटीधार में बड़ा हादसा पेश आया है. इलाके के दभुडी टिक्कर में लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से काम में जुटे 6 मजदूर मलबे में दब गए.
रात को हुए हादसे के बाद कड़ी मशक्कत के बाद दबे पांच मजदूरों को बाहर निकाला गया, जबकि एक मजदूर सुबह तड़के ही रेस्कयू किया गया. सभी को मेडिकल कॉलेज नाहन ले जाया गया, जहां से तीन को नाजुक हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. जबकि अन्य दो मजदूरों का मेडिकल कॉलेज में ही उपचार चल रहा है. वहीं, एक मजदूर को पांवटा अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार रात को पुल का लेंटर डालते हुए हादसा हुआ. हादसे में घायल मजदूरों की पहचान कैलाश पुत्र राजेन्द्र निवासी खुड, कुशल पुत्र मोलू राम निवासी खुड, हीरा सिंह पुत्र मोलू राम निवासी खुड, रत्न सिंह पुत्र मिथू राम निवासी खाला क्यार, मदन सिंह निवासी पुत्र रत्न सिंह निवासी दभोडी टिककर, लच्छी राम पुत्र अलबेला सिंह निवासी डंडोह के तौर पर हुई है.