हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-707 पर लगा 6 घंटे का लंबा जाम, सैलानी परेशान - एनएच पर लगे जाम

सिरमौर जिला की पाब पंचायत के समीप एनएच-707 पर लगे जाम से स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 3 दर्जन से अधिक गाड़ियां जाम में फंसी हुई है. हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में सैलानी यहां का रूख कर रहे है, लेकिन जाम लगने से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही है.

snowfall in paunta sahib
शिलाई में बर्फबारी के कारण लगा 6 घंटे का लंबा जाम

By

Published : Jan 11, 2020, 1:58 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी हिमपात के बीच वाहन चलाना लोगों के लिए चुनौती से कम नहीं है.

वहीं, पाब पंचायत के समीप एनएच-707 पर लगे जाम से स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 3 दर्जन से अधिक गाड़ियां जाम में फंसी हुई है. हिमपात का लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में सैलानी यहां का रूख कर रहे है, लेकिन जाम लगने से उन्हें काफी दिक्कतें हो रही है.

वीडियो.

बता दें कि 2 दिनों से लगातार सड़कों पर लंबा जाम लग रहा हैं, हालांकि प्रशासन मौके पर तैनात है और जाम खोलने की पूरी कोशिश कर रही है, लेकिन बर्फबारी का दौर जारी होने से जाम से निपट पाना मुश्किल हो गया है.

बर्फबारी होने के बाद सड़कों पर कोहरा जम गया है, जिससे वाहनों के फिसलने का भी खतरा बना हुआ है. जेसीबी मशीनों की मदद से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.

बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों का कहना है कि लगभग 6 घंटे से वे जाम में फसें हुए है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता प्रदीप उप्रेती ने बताया कि नेशनल हाईवे को खोलने का प्रयास जारी है, ताकि वाहनों की आवाजाही हो सकें. उन्होंने कहा कि पाब गांव के समीप यह दिक्कत पेश आ रही है.

ये भी पढे़ं:बर्फबारी के बाद किन्नौर में आम जजीवन प्रभावित, पहाड़ियों पर अभी भी हिमपात जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details