हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 56 परिवारों को मिलेंगे स्वीकृति पत्र - हिमाचल न्यूज

56 गरीब परिवारों को आवास योजना से जोड़ने के लिए स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे. इसको लेकर रविवार सुबह से पांवटा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी द्वारा निर्देश देने के बाद नगर परिषद कर्मियों द्वारा कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Nov 8, 2020, 4:47 PM IST

पांवटा साहिब: सोमवार को 56 गरीब परिवारों को आवास योजना से जोड़ने के लिए स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे. इसको लेकर रविवार सुबह से पांवटा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी द्वारा निर्देश देने के बाद नगर परिषद कर्मियों द्वारा कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है.

ये आयोजन पांवटा साहिब के नगर परिषद के समीप रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मौजूद रहेंगे. ये आयोजन पांवटा रामलीला मैदान में होगा. प्रधानमंत्री आवास योजना पीएम मोदी के बीते कार्यकाल में शरू की गई थी. योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में साल 2022 तक ज्यादा से ज्यादा परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है.

वीडियो

इस योजना के तहत सरकारी बिजली आपत्ति और स्वच्छता जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं की विशेषता वाले पक्के घरों के निर्माण के लिए पैसे की सहायता प्रदान की जाती है. ऐसे परिवार जिनके पास घर नहीं हैं या वर्तमान में भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे या जर्जर मकानों में रहते हैं. योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं.

पांवटा साहिब के कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी ने बताया कि सोमवार को होने वाले आयोजन को लेकर सभी टीम डाटा कलेक्ट कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कुल 56 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए जाएंगे ताकि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई आवास योजना का लोगों को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि उसको लेकर आज से ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details