पांवटा साहिब/सिरमौर: उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस महकमा अब सतर्क नजर आ रहा है. पांवटा साहिब पुलिस ने शुक्रवार सुबह से ही यमुना बैरियर पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है. उत्तराखंड से आ रहे सभी छोटे-बड़े वाहनों को अब हिमाचल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. उत्तराखंड से आ रहे 500 से अधिक वाहनों को आज वापस भेजा गया है.
उपमंडल पांवटा साहिब में शुक्रवार सुबह ही पांवटा डीएसपी खुद मौके पर पहुंचकर बाहरी राज्यों से आ रहे सभी लोगों के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं और जिन लोगों के पास उत्तराखंड के पास बने हैं, उन्हें वापस भेजे जा रहे हैं.
दरअसल उत्तराखंड प्रशासन ने कोरोना के मामले बढ़ने के बाद हिमाचल पंजाब हरियाणा से आ रहे वाहनों को एंट्री देना बंद कर दिया था. उत्तराखंड प्रशासन ने सभी वाहनों को वापस भेजना शुरू कर दिया था, जिसके बाद अब पांवटा प्रशासन ने भी उत्तराखंड से आ रहे वाहनों को शुक्रवार से वापस भेजना शुरू कर दिया है, जिसके चलते लोगों को भारी परेशानियां हो रही हैं.