हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पावंटा की 6 पंचायतों में से 5 हॉटस्पॉट जोन से बाहर, कर्फ्यू ढील के समय खुल सकेंगी दुकानें - panchayat seeled

उपायुक्त सिरमौर ने बीती रात 5 पंचायतों को हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए हैं. हालांकि हरिपुरखोल पंचायत को फिलहाल कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

5 panchayats are no longer in hot spot zone in paonta
6 पंचायतों में से 5 हॉटस्पॉट जोन से बाहर

By

Published : Apr 29, 2020, 2:50 PM IST

पावंटा साहिब: जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने के बाद सील की गई 6 पंचायतों में से 5 पंचायतें हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर हो गई हैं. माजरा, मिश्रवाला, पूरुवाला, पिपलीवाला और पल्होरी पंचायतों को इस दायरे से बाहर कर दिया गया है. उपायुक्त सिरमौर ने बीती रात इन पंचायतों को हॉटस्पॉट क्षेत्र से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

हालांकि हरिपुरखोल पंचायत को फिलहाल कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. हॉटस्पॉट दायरे से बाहर की गई पंचायतों में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें अब प्रतिदिन 10:00 से लेकर 2:00 बजे तक खुलेंगी. दुकानदारों और ग्राहकों को मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य होगा और साथ ही दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखना होगा.

वहीं, लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है. 5 पंचायतों के कई गांव के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब किसान अपने खेतों में काम कर पाएगा और उद्योग में काम कर रहे कर्मचारी अब काम करके अपने परिवार का लालन पालन कर पाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details