नाहन:जिला मुख्यालय नाहन में आगजनी से सुरक्षा के मद्देनजर फायर हाइड्रेंट लगाए जाने हैं. इसी को लेकर नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने शहर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. दरअसल नाहन एक ऐतिहासिक शहर है, जिसमें कई तंग गलियां व बाजार आदि स्थित है.
ऐसे में आपदाकाल में यदि कोई आगजनी की घटना हो जाए, तो उससे बचाव के लिए अब शहर में 48 फायर हाइड्रेंट लगाए जाएंगे, जिन्हें 24 घंटे पेयजल वाली पाइपों से जोड़ा जाएगा. शहर में पहले भी कुछ फायर हाइड्रेंट थे, मगर वह खराब हो चुके थे. ऐसे में अब यहां पर 48 फायर हाइड्रेंट के लिए स्थानों का चयन किया गया है.
इसी को लेकर विधायक ने जल शक्ति विभाग, अग्निशमन विभाग व नगर परिषद के अधिकाारियों के साथ शहर में चयनित स्थानों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. विधायक ने अधिकारियों से कहा कि ये फायर हाइड्रेंटस जमीन से 3 फीट ऊंचे लगाए जाएं, ताकि आसानी से आपातकाल में इन्हें ढूंढा जा सके.
मीडिया से बात करते हुए विधायक बिंदल ने कहा कि नाहन शहर प्राचीन शहर है, जहां हमेशा पीने के पानी की बहुत परेशानी रही, किंतु वर्तमान में गिरी नदी से पानी उठाकर शहर की प्यास बुझाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. डॉ. बिंदल ने कहा कि नाहन शहर की गलियां और बाजार बहुत तंग हैं. खुदा-ना-खास्ता, कभी आगजनी की घटना हो जाए तो ऐसी सूरत में फायर ब्रिगेड का पहुंचना, फायर ब्रिगेड के लिए पानी पहुंचाना नितांत आवश्यक रहता है.
इसी के मददेनजर जहां नाहन शहर में फायर ब्रिगेड की नई बिल्डिंग बनाई गई, हर प्रकार की सुविधाएं उसमें दी गई हैं, वहीं शहर में फायर के पानी के लिए अलग से लाईन बिछा कर नया कीर्तिमान बनाया गया है. डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि आज फायर बिग्रेड के अधिकारियों, जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और नगर परिषद के अधिकारियों को लेकर शहर का दौरा किया गया और शहर में 48 स्थानों पर फायर हाइड्रेंट लगाना तय किया गया, जिनको पक्के चैंबर के साथ कवर किया जाएगा.
इस दौरान विधायक ने यह भी कहा कि शहर को पेयजल उपलब्ध करवाने व भविष्य में शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना दोनों महत्वपूर्ण कार्य भाजपा की प्रदेश सरकार के अढ़ाई वर्ष की उपलब्धियों में शामिल है और इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भी आभार जताया है. साथ ही नाहन की जनता को बधाई भी दी है.