राजगढ़:उपमंडल राजगढ़ के तहत पड़ने वाले जिला परिषद के दो वार्ड के लिए अभी तक पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. देवठी मंझगांव वार्ड से दो और शिलांजी वार्ड से तीन नामांकन पत्र भरे गए हैं. एसडीएम राजगढ़ व निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा के समक्ष नामांकन पत्र भरे गए.
कांग्रेस से विनय भगनाल और भाजपा से सुनील ठाकुर ने भरा पर्चा
विकास खंड की 33 पंचायतों के दो जिला परिषद वार्ड के लिए प्रथम दिन तीन उम्मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी नरेश वर्मा के समक्ष अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. कोटी पधोग, देवठी मंझगांव, टाली भुजल, माटल बखोग, शाया सनौरा, जदोल टपरोली, नेरटी बघोट, हाब्बन, चंदोल, नेरी कोटली, भाणत, राणाघाट, डिबर, कोटला बांगी, कुडू लवाणा, धनच मानवा पंचायत शामिल है. इन वार्डों के लिए कांग्रेस से विनय भगनाल और भाजपा से सुनील ठाकुर ने अपना नामांकन पत्र भरा.
कांग्रेस की परीक्षा चौहान और भाजपा के सतीश ठाकुर मैदान में