हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में दर्दनाक हादसा: खेलते हुए पुल से गिरा 4 साल का मासूम, मौके पर मौत - राजगढ़

सिरमौर के राजगढ़ में एक 4 साल के मासूम की मौत हो गई है. मामला काथली भरण पंचायत के गांव प्लाऊ का है, यहा पुल के पैराफीट से नेपाली मूल का एक 4 वर्षीय बच्चा खेलते हुए नीचे गिर गया.

घटनास्थल

By

Published : Mar 26, 2019, 5:03 PM IST

नाहनः सिरमौर जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. हादसे में एक 4 साल के मासूम की मौत हो गई है. मामला राजगढ़ की काथली भरण पंचायत के गांव प्लाऊ का है, जहां पुल के पैराफीट से नेपाली मूल का एक 4 वर्षीय बच्चा खेलते हुए नीचे गिर गया.

घटनास्थल

घटना के वक्त बच्चे की माता साथ ही हैंडपंप के पास कपड़े धो रही थी. अमृता ने बताया कि मौके पर नेपाली मूल के तीन बच्चे सड़क किनारे खेल रहे थे, जिनमें उनका बच्चा चार वर्षीय सुभाष भी खेल रहा था. उसने उसे घर आने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं आया. थोड़ी देर बाद वह नीचे गिर गया. आनन-फानन में उसे स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसे चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया.

घटनास्थल- वीडियो

बता दें कि यहां पीडब्लयूडी की पुल किनारे रेलिंग टूटी हुई है. इसी के चलते दो वर्ष पूर्व भी स्थानीय व्यक्ति सुरेन्द्र शर्मा यहीं से नीचे गिर गए थे, जिसके कारण उनके सिर में गहरी चोट सहित छाती और कंधे की चार हड्डियां टूट गई थी. आईजीएमसी में चिकित्सकों की कड़ी मशक्कत के बाद उनकी जान बच सकी थी, हालांकि लोक निर्माण विभाग ने उसके बाद यहां रेलिंग दोबारा बना ली थी, जिसे भारी वाहनों द्वारा फिर से तोड़ दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details