पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में अवैध खनन करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. आए दिन यहां अवैध खनन के मामले सामने आते हैं. पांवटा पुलिस द्वारा अवैध खनन करने वालों पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है और खनन माफिया पर नकेल कसी जा रही है. ताजा मामले में पांवटा पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध खनन करते हुए 30 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा पुलिस टीम और तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने दो अलग-अलग जगहों पर चेकिंग के दौरान अवैध खनन करने पर 30 हजार का जुर्माना वसूला और दोनों वाहनों को जब्त भी किया है. पांवटा साहिब के तहसीलदार ऋषभ शर्मा क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान बांगरण के पास तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने रेत-बजरी से भरे ट्रक को रोककर उनके कागजातों की जांच की जांच के दौरान दो वाहन बिना एम फार्म के पाए गए.
तहसीलदार ने दोनों वाहनों के चालान कर 30 हजार रुपए का जुर्माना किया. तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने बताया कि बांगरण के पास अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो वाहनों के चालान कर 30 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है. वहीं, दूसरे मामले में पांवटा साहिब के तहत माजरा थाना पुलिस ने 2 ओवरलोड टिप्पर जब्त किए हैं. दरअसल पुलिस ने धौलाकुआं नाका लगाया था उस दौरान सामने से दो टिप्पर आए, जिन्हें चेक करने के लिए रोका गया.
खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज-टिप्पर के नंबर HP17E-7742 और UKO7CB-9282 हैं. जांच करने पर दोनों टिप्पर अवैध रेत से भरे पाए गए. जिस बारे में उनके फॉर्म चेक करके उनका वजन किया गया. प्रत्येक टिप्पर निर्धारित वजन से ज्यादा लोड पाए गए. मामले की पुष्टि डीएसपी पांवटा रमाकांत ने की. उन्होंने कहा कि दोनों मामलों में वाहनों को जब्त कर खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और वाहन चालकों को अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हमीरपुर में माफियाओं के हौसले बुलंद: डिप्टी CM के जाते ही खनन फिर शुरू, पुलिस ने ड्रोन से काटे चालान