पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा क्षेत्र में एक साथ 4 शिक्षकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन शिक्षक एक ही स्कूल बनोर में पढ़ाते हैं, जबकि अन्य सुनोग स्कूल से हैं. कोरोना के मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फौरन स्कूल को सेनिटाइज करवा दिया है. कोरोना संक्रमित शिक्षक और कुक आईसोलेट किए गए हैं.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घण्टों के दौरान कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं. इनमें कांगड़ा जिले में 24, शिमला में 15, सिरमौर में 6, हमीरपुर, सोलन और ऊना में एक-एक नया मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के सिद्धपुर स्थित ग्यातो मठ में 20 और बौद्ध भिक्षुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मात्र तीन दिन में मठ में कोरोना के 39 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं.
सिस्टर निवेदिता गर्वनमेंट नर्सिंग कॉलेज में 11 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव