हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में 4 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल को कराया सेनिटाइज - शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

पावंटा साहिब में 4 शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल के सेनिटाइज करवा दिया है.

corona positive teacher
पांवटा साहिब में 4 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव.

By

Published : Feb 28, 2021, 1:13 PM IST

पांवटा साहिब: सिरमौर जिले के पांवटा क्षेत्र में एक साथ 4 शिक्षकों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन शिक्षक एक ही स्कूल बनोर में पढ़ाते हैं, जबकि अन्य सुनोग स्कूल से हैं. कोरोना के मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने फौरन स्कूल को सेनिटाइज करवा दिया है. कोरोना संक्रमित शिक्षक और कुक आईसोलेट किए गए हैं.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घण्टों के दौरान कोरोना वायरस के 48 नए मामले सामने आए हैं. इनमें कांगड़ा जिले में 24, शिमला में 15, सिरमौर में 6, हमीरपुर, सोलन और ऊना में एक-एक नया मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के सिद्धपुर स्थित ग्यातो मठ में 20 और बौद्ध भिक्षुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मात्र तीन दिन में मठ में कोरोना के 39 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं.

सिस्टर निवेदिता गर्वनमेंट नर्सिंग कॉलेज में 11 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

वहीं, सिस्टर निवेदिता गर्वनमेंट नर्सिंग कॉलेज आईजीएमसी शिमला की 11 नर्सिंग छात्राओं के कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव पाई गई हैं. कॉलेज में एक साथ इतनी अधिक संख्या में छात्राओं के पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी नर्सिंग प्रशिक्षु छात्राओं को मशोबरा शिफ्ट कर दिया है.

प्रदेश में अब तक 982 लोगों की मौत

प्रदेश में शनिवार को कोरोना की जांच के लिए 3704 लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें से 3590 नेगेटिव और 108 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 58,598 पहुंच गया है. इनमें सक्रिय मामले अब 292 हो गए हैं. अब तक 57,311 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 982 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज अगले आदेश तक कंटेनमेंट जाेन घाेषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details