हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब: उत्तराखंड की ओर से आ रही कार से 4 लाख की नकदी बरामद - himachal assembly election 2022

पांवटा साहिब में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने गोविंदघाट बैरियर पर उत्तराखंड की तरफ से आ रही एक कार से 4 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. उक्त राशि को लेकर कार का मालिक लेनदेन के कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका. ऐसे में संदेह के आधार पर स्टेटिक सर्वेलेंस टीम ने गाड़ी सहित उक्त राशि को जब्त कर लिया है.

Paonta Sahib
पांवटा साहिब में स्टेटिक सर्विलांस टीम की छापेमारी.

By

Published : Oct 28, 2022, 9:56 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 5:15 PM IST

नाहन:उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों की सीमाओं के साथ सटे पांवटा साहिब में शुक्रवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम (Static Surveillance Team) ने गोविंदघाट बैरियर पर उत्तराखंड की तरफ से आ रही एक कार से 4 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. फिलहाल, कार मालिक संबंधित कैश को लेकर सही डिटेल नहीं बता सका है. ऐसे में टीम ने उक्त राशि को जब्त कर लिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला के सभी इंटर स्टेट बैरियर पर पुलिस का कड़ा है. स्टेटिक सर्वेलेंस टीम, पुलिस व पैरा मिलिट्री की टीमें अन्य राज्यों के साथ लगती सीमाओं पर प्रत्येक वाहन की जांच कर रही है. पांवटा साहिब के गोविंदघाट बैरियर पर भी वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी उत्तराखंड से आ रही एक कार से चार लाख बरामद किए.

पढे़ं-हिमाचल प्रदेश में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 674 पेटी अवैध शराब व 6318 लीटर लाहन बरामद

मौके पर उक्त राशि को लेकर कार का मालिक लेनदेन के कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका. ऐसे में संदेह के आधार पर स्टेटिक सर्विलांस टीम ने गाड़ी सहित उक्त राशि को जब्त कर लिया है और कार मालिक को सुबह तक संबंधित राशि को लेकर पूरी डिटेल देने का समय दिया गया है. पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने गोविंदघाट बैरियर पर 4 लाख की राशि बरामद करने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Nov 13, 2022, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details