हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांवटा साहिब में 396 बोतलें अवैध शराब बरामद, दूसरे मामले में पुलिस ने लाखों की illicit liquor की नष्ट - अवैध शराब नष्ट

पांवटा साहिब पुलिस ने एक मामले में हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी से 396 बोतलें अवैध शराब की बरामद की. वहीं, दूसरे मामले में पांवटा साहिब पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेशों के बाद 7 लाख 81 हजार 550 मिलीलीटर अवैध शराब नष्ट की गई.

Paonta Sahib Police Action Against Drug Mafia.
पांवटा साहिब में 396 बोतलें अवैध शराब बरामद, लाखों मिलीलीटर शराब की नष्ट.

By

Published : May 9, 2023, 6:20 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रुख अपना लिया है. इसी कड़ी में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में से एक में आरोपी को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया और दूसरे मामले में पुलिस ने बड़ी मात्रा में बरामद अवैध शराब को नष्ट किया. पहले मामले में पांवटा साहिब पुलिस की टीम ने हरियाणा नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी से बड़ी तादाद में अवैध शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्त में लेकर जांच कर रही है.

स्कॉर्पियो से 396 बोतलें अवैध शराब बरामद:मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने पांवटा साहिब में स्पेशल नाका लगाया हुआ था. इस मौके पर थाना प्रभारी अशोक चौहान भी मौजूद थे. नाके के दौरान स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर HR 26BU-7077 को जब चेंकिग के लिए रोका गया तो उसमें भारी तादाद में शराब बरामद की गई. चेंकिग के दौरान गाड़ी से 9 पेटी बीयर, 3 पेटी रॉयल स्टैग, 2 पेटी मैकडॉवेल और 19 पेटी देशी शराब की कुल 396 बोतलें बरामद की गई, जो कि हरियाणा में बेची जानी थी. आरोपी की पहचान कुणाल, पुत्र रणवीर सिंह, निवासी कोलर के रुप में हुई है.

डीएसपी पांवटा साहिब ने की जनता से अपील: जानकारी देते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पुलिस टीम नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस टीम ने 396 बोतलें अवैध शराब की बरामद की. वहीं, इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से भी अपील करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशे का कारोबार करते हुए देखा जाता है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें. उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा.

7,81,550 मिलीलीटर अवैध शराब नष्ट:वहीं, दूसरे मामले में पुलिस द्वारा 7 लाख 81 हजार 550 मिलीलीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. कोर्ट से मामले के निपटारे के बाद पुलिस ने पुलिस मालखाना में जमा शराब को गड्ढा खोद कर दबा दिया, तो वहीं प्लास्टिक की बोतलों की शराब को जलाकर नष्ट किया गया और फिर कांच की बोतलों को जेसीबी से तोड़ा गया. न्यायालय के आदेश पर पांवटा साहिब थाने में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट किया गया. इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी सहित डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे.

न्यायालय के आदेशों के बाद नष्ट की अवैध शराब: बता दें कि थाने में लंबे समय से 60 मामलों से संबंधित अवैध शराब मालखाना में रखी हुई थी. मामलों के निपटारे के संबंध में न्यायालय ने आदेश जारी किए. इसके बाद अधिकारियों की मौजूदगी में थाने के पास ही एक खाली जगह पर बड़ा गड्ढा खोदकर अवैध शराब को दबा दिया गया. डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि निस्तारण की गई 7 लाख 81 हजार 550 मिलीलीटर शराब को न्यायालय के आदेशों के बाद नष्ट किया गया है.

पुरुवाला थाने में 1,68,000 मिलीलीटर अवैध शराब नष्ट: वहीं, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पांवटा साहिब पुलिस द्वारा पुलिस थाना पुरुवाला में अलग अलग अभियोग में पकड़ी गई अवैध शराब को नष्ट किया गया. पुरुवाला थाने में कुल 17 मुकदमों में कुल 1 लाख 68 हजार मिलीलीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया.

पांवटा थाने में 2,22,000 मिलीलीटर अवैध शराब नष्ट: पांवटा थाने के अंतर्गत 22 मुकदमों में 1 लाख 26 हजार 500 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब, 12 हजार 800 मिलीलीटर बीयर, 14 हजार 300 मिलीलीटर अवैध देसी शराब बरामद की गई थी. पांवटा थाने में कुल 2 लाख 22 हजार मिलीलीटर शराब नष्ट कि गई.

शिलाई थाने में 1,08,050 मिलीलीटर अवैध शराब नष्ट:डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर द्वारा पुलिस थाना शिलाई द्वारा अलग-अलग अभियोग मामलों में पकड़ी गई अंग्रेजी शराब, बीयर व देसी शराब को नष्ट किया गया. जिसमें 5 मुकदमों के तहत कुल 1 लाख 8 हजार 50 मिलीलीटर शराब को नष्ट किया गया.

माजरा थाने में 2,83,500 मिलीलीटर अवैध शराब नष्ट:डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर द्वारा पुलिस थाना माजरा में भी अलग-अलग अभियोग मामलों में बरामद की गई अंग्रेजी शराब, बीयर व देसी शराब को नष्ट किया गया. जिसमें माजरा पुलिस द्वारा 16 मुकदमों में कुल 2 लाख 83 हजार 500 मिलीलीटर शराब को नष्ट किया गया है.

ये भी पढे़ं:पांवटा साहिब में दो अलग-अलग मामलों में शराब की बड़ी खेप बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details