नाहन:हिमाचलविधानसभा चुनाव के मद्देनजर 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. इसी के तहत मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए आज गुरुवार से पोलिंग पार्टियों को भी पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना किया जा रहा है. जिले में 563 पोलिंग स्टेशन हैं. सभी पोलिंग बूथों पर मतदान प्रक्रिया के लिए दो दिन में पोलिंग पार्टियां पहुंच जाएंगी. इसके तहत आज पहले दिन डिग्री कॉलेज नाहन से 385 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है.
सुरक्षा बलों के साथ कर्मचारियों को ईवीएम सहित अन्य सामग्री के साथ परिवहन निगम की बसों में रवाना किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि जिले में 563 पोलिंग स्टेशन हैं. 12 नवंबर को होने वाली मतदान प्रक्रिया के लिए आज गुरुवार को 385 पोलिंग पार्टियों को आज रवाना किया गया है. यह सभी पार्टियों आज अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच जाएंगी और कल अपने पोलिंग स्टेशनों को स्थापित करेंगी, जबकि शेष 178 पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार को पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पैरामिलिट्री व सुरक्षा बलों की देखरेख में ईवीएम मूव करेंगी. कहीं भी ईवीएम बिना सुरक्षा के नहीं जा सकेंगी. मतदान प्रक्रिया के लिए करीब 2700 कर्मचारियों की तैनाती की गई है.