नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार शाम को जिला में एक बार फिर 36 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, नौ लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. जिला में कोरोना के लगातार बढ़ रहे ममाले से प्रसाशन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई है. जिला में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 200 को पार कर गया है.
दरअसल नाहन मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को 212 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 201 नए व 11 फॉलोअप सैंपल शामिल हैं. कुल सैंपल्स में से 143 नए व 9 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट प्रशासन को मिली है, जिसमें से 36 मामलों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.
वहीं, 9 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि शेष 36 नए व 2 फॉलोअप सैंपल की जांच होना अभी बाकी है. गुरुवार शाम सामने आए 36 नए मामलों में 10 मामले नाहन के मोजा ओेगली खैरी, 7 पांवटा साहिब के बद्रीपुर, 5 नाहन के मोगीनंद, 3 पांवटा साहिब के किल्लौड़, 2 मामले कोनार्क प्रोडक्ट नाहन से आए हैं.