पांवटा साहिब:नशे के कारोबार पर पुलिस की कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में खलबली मच गई है. 350 किलो नशीला चुरा पोस्त मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पांवटा साहिब में 350 किलो नशीला चुरा पोस्त मामले में तीन गिरफ्तारिया हुई हैं. मामले में अभी कई अन्य गिरफ्तारियां भी जल्द होने की उम्मीद है.
ट्रक मालिक से पूछताछ कर रही पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ स्थानीय नशा तस्कर जो पहले भी भुक्की तस्करी में गिरफ्तार हो चुके हैं. डीएसपी पांवटा साहिब के सुपरविजन में एडिशनल एसएचओ राजेश पॉल को एसआईटी की में शामिल किया गया था.
गौरतलब है कि एडिशनल एसएचओ राजेश पॉल को इस एसआईटी में शामिल किया गया है जो कि पहले भी नशा तस्करी के कई बड़े मामलों को सुलझाने में महारत हासिल कर चुके हैं. वहीं, एसएचओ संजय शर्मा को इस केस में फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन करने की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल में कहां कितना रहेगा तापमान, मौसम का कैसा रहेगा मिजाज, जानें यहां