हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर की 259 पंचायतों में से 33 निर्विरोध चुनी, मिलेगा 3.30 करोड़ का ईनाम - Himachal Panchayat Election News

जिला की 259 पंचायतों में से 33 में सहमति से पंचायतों का गठन किया गया है. मिनी संसद का यह गठन कई पंचायतों में देवी-देवताओं के समक्ष पर्ची डालकर हुआ. कई जगह ग्रामीणों की एक ज्यूरी बनाकर सर्वसम्मति बनाई गई.

panchayat election
पंचायत चुनाव

By

Published : Jan 7, 2021, 1:51 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला में 33 पंचायतें निर्विरोध चुनी गई. लिहाजा निर्विरोध चयन पर एक पंचायत को दस लाख रुपये का इनाम मिलेगा. जिला की 259 पंचायतों में से 33 में सहमति से पंचायतों का गठन किया गया है.

मिनी संसद का यह गठन कई पंचायतों में देवी-देवताओं के समक्ष पर्ची डालकर हुआ. कई जगह ग्रामीणों की एक ज्यूरी बनाकर सर्वसम्मति बनाई गई. बुधवार को पंचायत चुनाव के लिए भरे गए नामांकन वापस लिए गए, जिसके बाद जिला में 33 पंचायतों के निर्विरोध चुने जाने की पुष्टि हुई.

इतने उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर में जिला परिषद सदस्यों के लिए 47 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में है, जबकि 13 अभ्यार्थियों ने अपने नामाकंन वापिस लिए है. डीसी सिरमौर ने बताया कि शिलाई में पंचायत समिति के चुनाव के लिए 59 अभ्यार्थियों में से 32 ने अपने नामाकंन वापिस लिए है. अब 21 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में खड़े हैं. 6 सदस्य निर्विरोध चुने गये है. जिला परिषद सदस्य के लिए वार्ड नंबर 3 कांडो भटनोल में 2 व वार्ड नंबर 4 में 2 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में है, जबकि वार्ड नंबर 4 से 2 लोगों ने नामाकंन वापिस लिया है.

पच्छाद में 57 में से 14 ने वापिल लिए नामांकन

इसी प्रकार शिलाई विकास खंड में 10 पंचायतों में प्रधान व सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं, जबकि शेष में चुनाव होंगे. वहीं, पंचायत समिति पच्छाद में 57 अभ्यार्थियों में 14 ने अपने नामाकंन वापिस लिए है और एक अभ्यार्थी का नामाकंन रद्द किया गया है. अब 41 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में खड़े है.

लाना भलटा वार्ड के सदस्य र्निविरोध चुने गए हैं, जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए एक अभ्यार्थी ने नामाकंन वापिस लिया है. इसके अतिरिक्त जिला परिषद सदस्य के लिए वार्ड नंबर 14 बागपशोग में 3 जबकि वार्ड नंबर 15 नारग से 7 अभ्यार्थी मैदान में है. इसी तरह विकास खंड पच्छाद की 34 पंचायतों में लाना भलटा व शिन्ना पंचायत के सभी सदस्य र्निविरोध चुने गए जबकि शेष में चुनाव होंगे.

संगडाह में इतने अभ्यर्थी चुने गए र्निविरोध

पंचायत समिति संगडाह में 17 वार्डों में 5 अभ्यार्थी र्निविरोध चुने गए हैं. 12 वार्डो में चुनाव होगा, जबकि किसी भी सदस्य ने नामाकंन वापिस नहीं लिया. यहां 22 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में है. जिला परिषद सदस्य के लिए 3 वार्डों में 7 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में है. इसी तरह संगडाह विकास खंड की 44 पंचायतों में से 5 पंचायतों के सदस्य र्निविरोध चुने गए हैं शेष में चुनाव होंगे.

राजगढ़ में 62 में से 22 अभ्यार्थियों ने वापिस लिए नामांकन

इसी प्रकार राजगढ़ पंचायत समिति ने 62 अभ्यार्थियों में से 22 ने अपने नामाकंन वापिस लिए हैं, जबकि एक सदस्य र्निविरोध चुना गया है, जबकि 39 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में खड़े है. जिला परिषद सदस्य के लिए वार्ड-16 सिलेन्जी और 17 देवढी मझगांव किसी भी अभ्यार्थी ने नामाकंन वापिस नहीं लिया. विकास खंड राजगढ़ की 33 पंचायतों में पांच पंचायतों के सदस्य र्निविरोध चुने गए जबकि शेष पंचायतों में चुनाव होंगे.
पांवटा साहिब में 40 में 6 चुने गए र्निविरोध

पांवटा साहिब पंचायत समिति में 40 वार्ड में से 6 वार्ड र्निविरोध चुनें गए हैं, जबकि 155 प्राप्त नामाकंनों में 36 अभ्यार्थियों ने नामाकंन वापिस लिया है. शेष 34 वार्डों में 113 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में है, जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए 23 नामाकंनों में 6 अभ्यार्थियों ने नामाकंन वापिस लिया है और 17 अभ्यार्थी चुनाव मैदान में है. वहीं, खबर लिखे जाने तक विकास खंड पांवटा साहिब की 78 पंचायतों में से 9 पंचायतें र्निविरोध चुनी गई है.

नाहन पंचायत समिति वार्ड में सतीवाला और पंजाहल वार्ड में सदस्य र्निविरोध चुने गए हैं, जबकि शेष में चुनाव होंगे. जिला परिषद सदस्य के लिए 9 में से 7 सदस्य चुनाव मैदान में हैं, जबकि 2 अभ्यार्थियों ने अपने नामाकंन वापिस लिए. इसी प्रकार विकास खंड नाहन की 35 पंचायतों में दीद-बगड पंचायत के सदस्य र्निविरोध चुने गए है, जबकि शेष 34 में चुनाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details