पांवटा साहिब:पुरुवाला थाना के अंतर्गत मंगलवार देर शाम पुलिस ने 7 जुआरियों से 30,480 रुपये नगद बरामद किए है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यमुना नदी के किनारे दबिश दी और नदी के साथ लगते खेत में यह लोग जुआ खेल रहे थे. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार एसआई बाला राम सिंघपुरा चौकी प्रभारी ने टीम के साथ सूचना के आधार मौके पर जाकर दबिश देते हुए आरोपियों को खेतों में जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा. यह सभी लोग खुले में बैठकर जुआ खेल रहे थे औऱ इनके आसपास जमीन पर ताश के पत्ते और नोट बिखरे हुए थे.