हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बीच MMSAGY बनी जरूरतमंदों का सहारा, नाहन में 300 को मिला रोजगार - employment in himachal

लॉकडाउन के मुश्किल दौर में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना बेरोजगार और जरूरतमंदों के लिए राहत बन कर सामने आई है. नाहन में इस योजना के तहत करीब 300 लोगों को घर द्वार पर ही रोजगार उपलब्ध करवाया गया है.

300 people got  job under MMSAGY in Nahan
फोटो

By

Published : Aug 9, 2020, 3:12 PM IST

नाहन: कोरोना काल के बीच मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना जरूरतमंद लोगों के लिए सहारा बन रही है. इस योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में लोगों को घर द्वार पर ही नगर निकायों के माध्यम से रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है.इसी कड़ी में नाहन नगर परिषद द्वारा भी जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत अनेक कार्य किए जा रहे हैं.

बता दें कि नाहन में अब तक तकरीबन 300 लोगों को जॉब कार्ड वितरित कर घर द्वार पर ही रोजगार मुहैया करवाया गया है. विशेषकर महिलाओं को भी अपने ही वार्ड में रोजगार दिया जा रहा है. इन दिनों शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भी इसी योजना के तहत विशेष तरह के घास को लगाकर मैदान का रखरखाव किया जा रहा है, जिसमें काफी संख्या में महिलाओं को भी रोजगार मिला है.

वीडियो रिपोर्ट

नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना के तहत नगर परिषद द्वारा करीब 300 लोगों को जॉब कार्ड वितरित किए गए हैं, जिसके तहत अलग-अलग वार्ड में अलग-अलग कार्य किए जा रहे हैं.

अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि शहर के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भी इसी योजना के तहत महिलाओं द्वारा मैदान का रखरखाव किया जा रहा है. मैदान में विशेष तरह की घास लगाई जा रही है, इस पर लगभग 2 लाख रुपये की राशि व्यय की जा रही है. इसके अलावा मैदान में अन्य कई कार्य भी किए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते रोजगार के अवसर कम होने के साथ-साथ बहुत से लोग बेरोजगार हो गए थे और इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सरकार ने शहरी क्षेत्रों के लिए मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना शुरू की है, जिसके तहत लोगों को घर द्वार पर ही 120 दिन का रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में CM जयराम का विपक्ष पर हमला, कहा- कोरोना काल में राजनीति कर रही कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details