नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ पांव पसार रहा है. मृत्यु दर में रोजाना इजाफा हो रहा है. बुधवार को नाहन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से एक बेहद ही दुखद भरी खबर सामने आई है.
यहां महज 3 साल के एक मासूम बच्चे की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. कोरोना संक्रमण से बच्चे की मौत का सिरमौर जिले में यह पहला मामला है. दरअसल पिछले 2 दिनों से नाहन मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में भर्ती 3 साल के बच्चे को दस्त सहित हल्के बुखार की शिकायत थी. साथ ही निमोनिया के लक्षण थे, जिसका मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा था.
इसी बीच बुधवार सुबह बच्चे की अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. मेडिकल कॉलेज नाहन के वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक ने पुष्टि करते हुए बताया कि 3 साल के बच्चे की आज संक्रमण के चलते मौत हो गई. बच्चे को दस्त सहित निमोनिया के लक्षण थे. सुबह अचानक ज्यादा तबीयत खराब हो गई, जिसके चलते बच्चे ने दम तोड़ दिया.