नाहन: सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण का खतरा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 24 घंटे में ही कोरोना संक्रमण से 3 लोग दम तोड़ चुके हैं, जिसके बाद जिला में संक्रमण से मौत कुल आंकड़ा 59 तक पहुंच गया है.
दरअसल मंगलवार शाम नाहन मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन पांवटा साहिब निवासी 70 वर्षीय महिला व शिलाई के कमरउ निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया.
नामी शिक्षाविद की भी कोरोना संक्रमण से मौत
वहीं, आज सुबह सराहां डेडीकेटिड अस्पताल में उपचाराधीन जिला के नामी शिक्षाविद आरके दुग्गल की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. दिवंगत आरके दुग्गल डाइट संस्थान नाहन के प्रिंसिपल भी रहे चुके हैं. समूचे जिला में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ पड़ी. तीनों मृतक व्यक्तियों का कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित क्षेत्रों में अंतिम संस्कार कर दिया गया.