सिरमौर:प्रदेश के सिरमौर जिले में पुलिस नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है. विशेष कर जिला की पांवटा साहिब पुलिस इस दिशा में लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को भी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में नशा तस्करों पर शिकंजा करते हुए एक दंपति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला पांवटा साहिब के देवीनगर का है, जहां पुलिस टीम ने एक घर पर छापामारी कर दंपति को स्मैक और नगदी के साथ गिरफ्तार किया.
दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इन्द्रपाल (43) पुत्र मंगत राम निवासी देवीनगर और उसकी पत्नी सिमी (40) अपने घर पर स्मैक बेचने का धंधा करते हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने घर पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस की टीम ने घर से 7.01 ग्राम स्मैक और 4400 रुपये नगदी बरामद किया. पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दूसरे मामले में माजरा में पुलिस की टीम ने एक व्यक्ति को चरस के साथ गिरफ्तार किया है.