नाहन: पांवटा साहिब के मिश्रवाला में एटीएम लूटने के असफल प्रयास में संलिप्त तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी पांवटा इलाके के ही रहने वाले हैं.
ATM लूट की नाकाम कोशिश, पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों आरोपी - एटीएम लूट
पांवटा साहिब में एटीएम लूटने की नाकाम कोशिश. पुलिस ने धरे तीन आरोपी.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों शातिरों ने मिश्रवाला में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. मामले की शिकायत बैंक प्रबंधक की ओर से माजरा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस ने भगवानपुर के रहने वाले एक आरोपी फिरोज खान को 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि, अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने पहले आरोपी को अदालत में पेश किया. जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. वहीं, दूसरे आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है. मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है.