नाहन: जिला सिरमौर में 27 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें 18 पॉजिटिव कल के बचे हुए सैंपल में से और 9 आज भेजे गए सैंपल में से आए हैं.
इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि कल के बचे हुए 75 सैंपल में से 44 की रिपोर्ट नेगेटिव, 18 की पॉजिटिव, जबकि 13 की रिपोर्ट इनकनकलुसिव रही है. इन 18 मामलों में 17 मामले गोबिंदगढ़ मोहल्ला और 1 नाहन के गुन्नूघाट से है.
इन 17 मामलों में 8 युवक/पुरुष जिनकी उम्र 22 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच है और 8 युवती/महिलाएं जिनकी उम्र 15 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच है. इसके अतिरिक्त इनमे एक 2 वर्षीय बच्ची भी शामिल है.
गुन्नूघाट क्षेत्र से पॉजिटिव आये मामले में 59 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि आज कुल 217 सैंपल जिसमे 151 नए और 66 फॉलोअप शामिल हैं, जांच के लिए भेजे गए थे.
आज भेजे गए नए सैंपल में से 106 नए और 17 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 9 नए और 5 फॉलोअप सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 36 नए और 44 फॉलोअप सैंपल अभी जांचे जा रहे हैं.
आज पॉजिटिव आए 9 मामलों में 6 युवक/पुरुष जिनकी उम्र 20 वर्ष से लेकर 39 वर्ष के बीच है और 3 युवती/महिलाएं जिनकी उम्र 22 वर्ष से लेकर 26 वर्ष के बीच है. उन्होंने बताया कि अब जिला में एक्टिव मामलों की संख्या 220 हो गई है.
ये भी पढ़ें :CM जयराम ने कांग्रेस पर कसा तंज, बोले: कोरोना काल में विपक्ष के अंदर नया वायरस