नाहनः हिमाचल प्रदेश राइफल एसोसिएशन की ओर से जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित 26वीं राज्य स्तरीय राइफल, पिस्टल एवं शूटगन शूटिंग चैंपियनशिप का सोमवार शाम को समापन हुआ. इस समापन समारोह के मौके पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं राइफल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव सैजल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
शूटिंग के क्षेत्र में आगे आने का युवाओं से किया आह्वान
मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि राइफल एसोसिएशन का अध्यक्ष होने के नाते वह खुद भी यहां उपस्थित हुए और उन्होंने भी शूटिंग की 3 श्रेणियों में खुद भी हाथ अजमाया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी शूटिंग में अपना हाथ अजमाया. समापन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के युवाओं से शूटिंग के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया.