पांवटा साहिब: जिला सिरमौर पांवटा साहिब में एथलेटिक्स संघ द्वारा नगरपरिषद मैदान में करवाई गई जिला स्तरीय एथलेटिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई. इस दौरान समाज सेवी उद्योगपति गुरदीप सिंह गैरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के अंत में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे.
बता दें कि इस आयोजन में सिरमौर जिला के अधिकतर युवाओं और युवतियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दौरान 260 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. सिरमौर डिस्ट्रिक एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव वीके यादव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लॉन्ग जंप डिस्कस थ्रो शॉट पुट व एथलेटिक में खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा दिखाया. इस दौरान आयोजकों ने बताया कि यहां पर प्रथम स्थान रहने वाले खिलाड़ियों को स्टेट प्रतियोगिता के लिए धर्मशाला भेजा जाएगा.