पांवटा साहिब:पांवटा साहिब में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.पांवटा साहिब के शमशेरपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक ने एक 24 वर्षीय युवक को जोरदार टक्कर मारी है. जिसके कारण युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते मौके पर पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शमशेरपुर में अशोक कुमार पुत्र यशपाल निवासी सिंघपुरा एक मोटरसाइकिल सर्विस स्टेशन में काम करता था.
बता दें कि युवक जब मोटरसाइकिल सर्विस जांच के लिए बाइक को लेकर शमशेरपुर पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति को भी गंभीर चोटें आई हैं.