हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री रेणुका जी झील में 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत, मानसिक रूप से था परेशान मृतक - Sirmour latest news

जिला सिरमौर की रेणुका जी झील में स्थानीय युवक की डूबने से मृत्यु हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक को स्नान घाट के पास देखा गया था. उसके बाद मृतक के कपड़े व मोबाइल फोन झील के स्नान घाट के पास मिले थे. पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार वालों के हवाले कर दिया है.

24-year-old-youth-drowned-in-shri-renuka-lake
फोटो

By

Published : Apr 10, 2021, 10:41 PM IST

श्री रेणुका जीःजिला सिरमौर की रेणुका जी झील में स्थानीय युवक की डूबने से मृत्यु हो गई. बताया जा रहा है कि युवक ने झील में कूदकर आत्महत्या की है. मृतक की पहचान राजेंद्र पुत्र अमर सिंह निवासी धारटारण के रूप में हुई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक को स्नान घाट के पास देखा गया था. उसके बाद मृतक के कपड़े व मोबाइल फोन झील के स्नान घाट के पास पास देखे गए. मृतक के परिवार वालों व स्थानीय लोगों ने मृतक को ढूंढने की कोशिश की व स्थानीय गोताखोरों की मदद से झील में सर्च अभियान चलाया, तो स्थानीय गोताखोर यशवंत ठाकुर ने मृतक को झील के अंदर से बाहर निकाला.

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने के बाद किया परिजनों हवाले

पुलिस प्रशासन को इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो थाना प्रभारी रेणुका जी देवी सिंह नेगी ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया है. मृतक के भाई व स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक की कुछ दिनों से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, वह कुछ परेशान बताया जा रहा था.

प्रशासन से झील के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की

मौके पर पंचायत के उप प्रधान राम सिंह रणदीप, वीरेंद्र, मनीष, विजय पाल व अन्य लोगों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं यहां पर पहले भी हो चुकी है. इसलिए लोगों ने प्रशासन से झील के पास सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है, पवित्र झील में लोग दूर दराज से स्नान करने आते हैं, इसलिए लोगों ने पुलिस प्रशासन से यहां पर गश्त बढ़ाने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ेंः-हिमाचल फिर कोरोना का कहर: शनिवार को 941 नए मामले, 12 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details