हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड 22 कार्यों को मिली फॉरेस्ट क्लीयरेंस: डॉ. राजीव बिंदल - सांवला हिमाचल प्रदेश

डॉ. बिंदल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मात्तर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोलसरी और बोरहली, राजकीय आईटीआई भवन कौलांवालाभूड, सामुदायिक भवन जंगलाभूड़ और कौलांवाला भूड़ के मोहल्ला पिंजा में सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है.

22 development
22 development

By

Published : Feb 17, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 9:29 PM IST

नाहन: विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की रिकॉर्ड 15 ग्रामीण संपर्क मार्गों, 3 स्कूल भवनों, एक आंगन वाड़ी केंद्र भवन, एक आईटीआई भवन, 2 सामुदायिक भवनों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त हो गया है. प्रेस बयान में विधायक ने कहा कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद इन विकास परियोजनाओं पर कार्य आरंभ होगा, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने 22 विकास कार्यों की फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है.

फॉरेस्ट क्लीयरेंस से कई भवनों के निर्माण का रास्ता साफ

डॉ. बिंदल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मात्तर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोलसरी और बोरहली, राजकीय आईटीआई भवन कौलांवालाभूड, सामुदायिक भवन जंगलाभूड़ और कौलांवाला भूड़ के मोहल्ला पिंजा में सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है.

कई मार्गों के निर्माण का रास्ता साफ

सांवला से मुस्लिम बस्ती सांवला तक संपर्क सड़क, गांव अम्बुआला सांवला में मुख्य मार्ग से आमवाला सांवला तक सड़क, मीरपुर गुरूद्वारा पुल से मिडल स्कूल मीरपुर कोटला तक संपर्क मार्ग, मीरपुर गुरूद्वारा पुल से माजरी बैरियर राजस्व गांव मीरपुर गुरूद्वारा तक संपर्क मार्ग, गुल्लरवाला से गांव नैरों राजस्व गांव भोगपुर कोटला संपर्क मार्ग, सियूं पुडला से सैर बडोन तक संपर्क सड़क, कोटराड़ से आईपीएच टैंक सिलहार्ड तक संपर्क सड़क, नालटी से गांव गदपेला तक संपर्क सड़क के निर्माण को फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त हो गई है.

एनएच टोकियो से हरिजन बस्ती तक संपर्क मार्ग

विधायक बिंदल ने कहा कि एनएच टोकियो से हरिजन बस्ती तक संपर्क मार्ग का निर्माण, एनएच-7 से सलामतपुर-बहरामपुर गांव सैनवाला मुबारिकपुर तक संपर्क सड़क का निर्माण, धौलाकुंआ बाहती बस्ती से गुज्जर कॉलोनी-बेहलावाला-सुदनवाला-गढ़ी वाला तक संपर्क सड़क का निर्माण, जाबल कनोटी से सुरला आमटा संपर्क मार्ग का निर्माण, बनोग खैरी सड़क से पुड़ला तक संपर्क मार्ग का निर्माण, अपर सुरला तक संपर्क सड़क का निर्माण, बोहलियों से हरिपुर-नालका संभालका मार्ग पर नलका तक संपर्क सड़क निर्माण को भी फॉरेस्ट की स्वीकृति हासिल हो गई है.

डॉ. बिंदल ने कहा कि उक्त ग्रामीण विकास कार्यों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलना अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि फारेस्ट क्लीयरेंस न मिलने के कारण हमारे जो विकास कार्य रूके हुए थे, अब आरंभ हो जाएंगे.

बिंदल ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त

डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि निश्चित तौर पर हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आभारी हैं, जिनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमें 22 विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है. इन कार्यों की फारेस्ट क्लीयरेंस मिलने से नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास को और अधिक गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का समापन, पूरा महीना हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

Last Updated : Feb 17, 2021, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details