नाहन: विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र की रिकॉर्ड 15 ग्रामीण संपर्क मार्गों, 3 स्कूल भवनों, एक आंगन वाड़ी केंद्र भवन, एक आईटीआई भवन, 2 सामुदायिक भवनों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त हो गया है. प्रेस बयान में विधायक ने कहा कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस मिलने के बाद इन विकास परियोजनाओं पर कार्य आरंभ होगा, जिससे क्षेत्र के हजारों लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने 22 विकास कार्यों की फॉरेस्ट क्लीयरेंस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है.
फॉरेस्ट क्लीयरेंस से कई भवनों के निर्माण का रास्ता साफ
डॉ. बिंदल ने बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मात्तर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला डोलसरी और बोरहली, राजकीय आईटीआई भवन कौलांवालाभूड, सामुदायिक भवन जंगलाभूड़ और कौलांवाला भूड़ के मोहल्ला पिंजा में सामुदायिक भवन का निर्माण शामिल है.
कई मार्गों के निर्माण का रास्ता साफ
सांवला से मुस्लिम बस्ती सांवला तक संपर्क सड़क, गांव अम्बुआला सांवला में मुख्य मार्ग से आमवाला सांवला तक सड़क, मीरपुर गुरूद्वारा पुल से मिडल स्कूल मीरपुर कोटला तक संपर्क मार्ग, मीरपुर गुरूद्वारा पुल से माजरी बैरियर राजस्व गांव मीरपुर गुरूद्वारा तक संपर्क मार्ग, गुल्लरवाला से गांव नैरों राजस्व गांव भोगपुर कोटला संपर्क मार्ग, सियूं पुडला से सैर बडोन तक संपर्क सड़क, कोटराड़ से आईपीएच टैंक सिलहार्ड तक संपर्क सड़क, नालटी से गांव गदपेला तक संपर्क सड़क के निर्माण को फॉरेस्ट क्लीयरेंस प्राप्त हो गई है.