हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में 20 साल के युवक ने लगाई फांसी, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं - etv news

बुधवार देर रात एक 20 साल युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान आयुष सैनी के तौर पर हुई है. हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

नाहन में 20 साल के युवक ने लगाई फांसी
20 year old hanged himself, reason not known

By

Published : Jan 7, 2021, 4:15 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय के समीप विक्रम कैसल में बुधवार देर रात एक 20 साल युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान आयुष सैनी के तौर पर हुई है. हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. बहरहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

स्टाल का फंदा बनाकर लगाई फांसी

जानकारी के अनुसार विक्रम कैसल में युवक ने घर के आंगन में ही स्टाल का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. इसके बाद आनन-फानन में परिजन युवक को फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, युवक ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर डा. केसी शर्मा ने की है. उन्होंने बताया कि नाहन पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है.

ये भी पढे़: पांवटा सिविल अस्पताल में लोगों का धरना, डायलिसिस सेंटर में ऑक्सीजन की कमी के चलते हुई थी बच्ची की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details