शिलाई: रोनहाट में सब्जी से लदी एक पिकअप जीप के 300 मीटर गहरी खाई में लुढ़कने से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार रविवार देर रात 12 बजे ग्रामीणों की सब्जी (फ्रासबीन) लेकर एक पिकअप रोनहाट से ठियोग की तरफ जा रही थी. अचानक रोनहाट से करीब 4 किलोमीटर दूर धाऊ की धार नामक जगह में चालक का गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया और पिकअप 300 मीटर गहरी खाई में लुढ़क गई.
सोमवार सुबह मवेशियों के लिए घास पत्ती लेने गए लोगों ने नाले में गिरी गाड़ी को देखकर पुलिस और स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी. राहत और बचाव के लिए सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन दोनों युवकों ने मौके पर दम तोड़ दिया था.