नाहन: उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस ने चंद घंटों में ही बाइक चोरी का मामला सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने चोरी की बाइक हरियाणा के कुरूक्षेत्र से बरामद की है. साथ ही 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों को अदालत ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
दरअसल, माजरा पुलिस थाना में शिवपुर निवासी मनिंद्र सिंह नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बाइक पुरूवाला से चोरी हो गई है. इसके बाद जांच टीम ने हरियाणा के कुरूक्षेत्र से चोरी की बाइक समेत दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-'अभी आता हूं' कहकर घर से निकला था, थोड़ी दूरी पर मिला शव