हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Sirmaur News: सिरमौर में कांग्रेसी नेता के भाई की हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार - सिरमौर में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या मामला

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में कांग्रेसी नेता बृजराज ठाकुर के भाई 58 वर्षीय राजेंद्र ठाकुर उर्फ पप्पू की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर... (Sirmaur News).

Sirmaur News
Superintendent of Police District Sirmaur

By

Published : Aug 16, 2023, 3:41 PM IST

सिरमौर: जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के तहत हरिपुरधार में कांग्रेसी नेता बृजराज ठाकुर के भाई 58 वर्षीय राजेंद्र ठाकुर उर्फ पप्पू की हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात राजेंद्र ठाकुर का शव गहरी खाई में पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने प्रभावशाली शख्स की हत्या के आरोपी शिलाई तहसील के जासवी गांव 19 वर्षीय लक्की व शिमला जिला की कुपवी तहसील के गौंठ गांव के सौरभ मांटा को गिरफतार किया. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है. डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात में इस्तेमाल सौरभ के पिता की गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है. उन्होंने बताया कि सोमवार रात्रि हरिपुरधार के साथ लगते खरोटी नाले से बरामद शव का बुधवार को मैडीकल कॉलेज नाहन में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उधर, फिलहाल पुलिस ने अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जानकारी के अनुसार हरिपुरधार में कांग्रेसी नेता बृजराज ठाकुर के बड़े भाई राजेंद्र ठाकुर की तेजधार हथियार से हत्या की गई. पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी कि 58 वर्षीय राजेंद्र उर्फ पप्पू की हत्या की गई है. हरिपुरधार-राजगढ़ मार्ग पर खरोटी नाला में राजेंद्र का शव पड़ा हुआ है.

सूचना मिलते ही डीएसपी संगड़ाह मुकेश डढ़वाल रात करीब साढ़े बजे घटनास्थल पर पहुंच थे और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया. वहीं हत्या की वारदात के बाद समूचे हरिपुरधार क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है. फिलहाल वारदात को अंजाम देने की वजह सामने नहीं आई है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद नहीं हुआ है. आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा. डीएसपी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल और इस वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी की जांच करवाई जाएगी. वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, ताकि हत्या की असल वजह और इस वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-इस दुख के आगे बौना है पीड़ा का हर पहाड़, बहन का मुख तक देखना नहीं हुआ नसीब, कलाई में बंधे मौली के धागे और अंगूठी से चित्रलेखा के शव की पहचान

ABOUT THE AUTHOR

...view details