सिरमौर: जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के तहत हरिपुरधार में कांग्रेसी नेता बृजराज ठाकुर के भाई 58 वर्षीय राजेंद्र ठाकुर उर्फ पप्पू की हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा दिया है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात राजेंद्र ठाकुर का शव गहरी खाई में पड़ा मिला था. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने प्रभावशाली शख्स की हत्या के आरोपी शिलाई तहसील के जासवी गांव 19 वर्षीय लक्की व शिमला जिला की कुपवी तहसील के गौंठ गांव के सौरभ मांटा को गिरफतार किया. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है. डीएसपी संगड़ाह मुकेश कुमार डडवाल ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात में इस्तेमाल सौरभ के पिता की गाड़ी भी पुलिस ने कब्जे में ले ली है. उन्होंने बताया कि सोमवार रात्रि हरिपुरधार के साथ लगते खरोटी नाले से बरामद शव का बुधवार को मैडीकल कॉलेज नाहन में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उधर, फिलहाल पुलिस ने अब तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन जानकारी के अनुसार हरिपुरधार में कांग्रेसी नेता बृजराज ठाकुर के बड़े भाई राजेंद्र ठाकुर की तेजधार हथियार से हत्या की गई. पुलिस को वारदात की सूचना मिली थी कि 58 वर्षीय राजेंद्र उर्फ पप्पू की हत्या की गई है. हरिपुरधार-राजगढ़ मार्ग पर खरोटी नाला में राजेंद्र का शव पड़ा हुआ है.