पांवटा साहिब:चुनाव का माहौल चल रहा है वोटरों को लुभाने के लिए शराब का इस्तेमाल भारी मात्रा में किया जाता है दरअसल पांवटा साहिब हरियाणा और उत्तराखंड के सीमा द्वार पर है ऐसे में पांवटा साहिब क्षेत्र जिला का सबसे संवेदनशील क्षेत्र कहा जाता है यहां पर बाहरी राज्यों से शराब की तस्करी भारी मात्रा में की जाती है. इसी को लेकर पांवटा पुलिस टीम काफी मुस्तैद हो गई है. पुलिस टीम ने बीते रोज बड़ी कार्रवाई करते हुए 240 बोतलों में एक लाख 80 हजार एमएम शराब के साथ 2 आरोपी दबोचे हैं.
240 बोतलों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि पांवटा साहिब के मेन बाजार के एक गली में शराब को स्टॉक किया जा रहा है तो वही पुलिस टीम के एएसआई रामलाल गुप्त सूचना के आधार पर जाल बुनना शुरू किया और एचपी 17 ई 7232 गाड़ी से तलाशी के दौरान 20 पेटियों में 240 बोतलों के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पूछे जाने पर आरोपी की पहचान उपेंद्र सिंह कोलर ड्राइवर और राजेश कुमार हरिपुर खोल को गिरफ्तार कर लिया है.