नाहन: सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के तहत मारकंडा नदी में डूबने से एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई. हादसा मारकंडा नदी के किनारे सेल्फी लेने के दौरान पेश आया. मृतक बिहार का रहने वाला था, जो कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र की एक इकाई में कार्यरत था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचा दिया है. बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
मृतक की पहचान 19 वर्षीय राम कुमार पुत्र कुमोद शर्मा निवासी मंडोरा गांव, जिला सेहरसा, बिहार के रूप में हुई है. पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है. मामले में जांच जारी है. जानकारी के अनुसार 3-4 दोस्तों ने फैक्ट्री से छुट्टी की हुई थी और वह मारकंडा नदी के किनारे सेल्फी ले रहे थे. इसी बीच राम कुमार का अचानक पांव फिसल किया और वह नदी में जा गिरा. सूचना मिलते ही तुरंत रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया. युवक को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.