पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रविवार देर रात कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. इसमें 15 पुरूष और 4 महिलाएं शामिल हैं. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के ये मामले सूरजपुर, बद्रीपुर, पुलिस थाना पुरूवाला, भूपपुर, वैली आयरन, पीपलीवाला पंचायत और नघेता में पाए गए हैं.
गौरतलब है कि रविवार को जिला सिरमौर के नाहन में करीब 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. वहीं, इसके बाद पांवटा साहिब से कोरोना के 19 मामले सामने आए हैं. बीएमओ डॉ. अजय देओल ने कोरोना संक्रमण के मामलों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में कोरोना के 19 मामले सामने आए हैं. इसलिए लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर बनाए गए नियमों की पालना करने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोग कोरोना से बचाव को लेकर लोग सतर्क रहें. घर से बाहर निकलने पर मास्क का इस्तेमाल करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.