राजगढ़ः निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन था. अंतिम दिन को 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे. अब कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इससे पहले यहां 24 दिसंबर को 5 व 26 दिसंबर को 7 नामांकन पत्र भरे गए थे. एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा के अनुसार नगर पंचायत राजगढ़ के लिए अब कुल नामांकन पत्रों की संख्या 19 हो गई है. 29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. 30 दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.
आज अंतिम दिन नगर पंचायत के वार्ड नंबर-1 से एक, वार्ड नं.- 2 से एक, वार्ड नं.-4 से 2 ,वार्ड नं.- 6 से 2 और वार्ड नं.- 7 से 1 उम्मीदवार का नामांकन पत्र भरा गया है.
नामांकन पत्र वापस लेने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न जारी होंगे. अधिसूचना के अनुसार मतदान 10 जनवरी, 2021 की सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी और फिर तत्काल बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः-डॉ. राजन सुशांत का बयान, कहा: प्रदेश में बनाए जाते हैं बिना रीढ़ की हड्डी वाले सीएम