हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर पंचायत राजगढ़ में 19 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, 29 जनवरी को होगी छंटनी - हिमाचल लेटेस्ट न्यूज

नगर पंचायत राजगढ़ में कुल 19 नामंकन पत्र भरे गए हैं. इससे पहले यहां 24 दिसंबर को 5 व 26 दिसंबर को 7 नामांकन पत्र भरे गए थे. 29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी.

नगर पंचायत राजगढ़
फोटो

By

Published : Dec 28, 2020, 11:12 PM IST

राजगढ़ः निकाय चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन था. अंतिम दिन को 7 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे. अब कुल 19 उम्मीदवार मैदान में हैं.

इससे पहले यहां 24 दिसंबर को 5 व 26 दिसंबर को 7 नामांकन पत्र भरे गए थे. एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा के अनुसार नगर पंचायत राजगढ़ के लिए अब कुल नामांकन पत्रों की संख्या 19 हो गई है. 29 दिसंबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी. 30 दिसंबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं.

आज अंतिम दिन नगर पंचायत के वार्ड नंबर-1 से एक, वार्ड नं.- 2 से एक, वार्ड नं.-4 से 2 ,वार्ड नं.- 6 से 2 और वार्ड नं.- 7 से 1 उम्मीदवार का नामांकन पत्र भरा गया है.

वीडियो

नामांकन पत्र वापस लेने के तुरंत बाद चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न जारी होंगे. अधिसूचना के अनुसार मतदान 10 जनवरी, 2021 की सुबह 8 से शाम 4 बजे तक होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी और फिर तत्काल बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़ेंः-डॉ. राजन सुशांत का बयान, कहा: प्रदेश में बनाए जाते हैं बिना रीढ़ की हड्डी वाले सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details