हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ITI बतैल में 17 युवाओं को मिला रोजगार, 100 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दिये साक्षात्कार

मंडी के राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल में 17 युवाओं को नौकरी मिली है. लुधियाना की निजी कंपनी ने यहां पर आईटीआई पास युवाओं के साक्षात्कार लिए. साक्षात्कार में सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया जिनमें से कंपनी की ओर से 50 से अधिक युवाओं का साक्षात्कार किया गया है.

ITI बतैल में युवाओं को मिला रोजगार
ITI बतैल में युवाओं को मिला रोजगार

By

Published : Oct 19, 2020, 5:48 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट के तहत आने वाले राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल में 17 युवाओं को नौकरी मिली है. लुधियाना की निजी कंपनी ने यहां पर आईटीआई पास युवाओं के साक्षात्कार लिए. साक्षात्कार में सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया जिनमें से कंपनी की ओर से 50 से अधिक युवाओं का साक्षात्कार किया गया है. यह साक्षात्कार प्रधानाचार्य इंज‌ीनियर अनिल कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया. इस बात की जानकारी प्लेसमेंट अधिकारी इंजीनियर एएल भरमौरिया ने दी.

प्लेसमेंट अधिकारी इंजीनियर एएल भरमौरिया ने बताया कि सोमवार को औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल में लुधियाना की न्यू ईरा मशीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आईटीआई पास युवाओं का साक्षात्कार किया. कंपनी के अधिकारी एचआर मैनेजर सुरेंद्र ठाकुर और अन्य कंपनी के अधिकारियों ने युवाओं के दस्तावेजों की जांच की वेल्डर के लिए ‌ 18 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया, जिनमें 9 को चयनित किया गया. वहीं, फीटर के लिए 23 का साक्षात्कार किया गया जिनमें से 7 को सिलेक्ट किया गया. वहीं, इलेक्ट्रिशिन का भी एक पद भरा गया.

कंपनी ने सभी चयनित युवाओं को एक नवंबर को अपने कार्यालय में बुलाया है, जहां पर उनको ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा. बता दें कि कंपनी ने दावा किया है कि वह चयनित उम्मीदवारों को 8300 रुपए इन हैंड और 9557 रुपए मूल वेतन देगी. इसके साथ ही कंपनी के द्वारा एक साल में वेतन की बढ़ोतरी की जाएगी. ईपीएफ की सुविधा भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें -कोरोना काल में बजट हुआ कम, बढ़ी सेकेंड हैंड गाड़ियों की डिमांड

ABOUT THE AUTHOR

...view details