सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट के तहत आने वाले राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल में 17 युवाओं को नौकरी मिली है. लुधियाना की निजी कंपनी ने यहां पर आईटीआई पास युवाओं के साक्षात्कार लिए. साक्षात्कार में सौ से अधिक युवाओं ने भाग लिया जिनमें से कंपनी की ओर से 50 से अधिक युवाओं का साक्षात्कार किया गया है. यह साक्षात्कार प्रधानाचार्य इंजीनियर अनिल कुमार की देखरेख में आयोजित किया गया. इस बात की जानकारी प्लेसमेंट अधिकारी इंजीनियर एएल भरमौरिया ने दी.
प्लेसमेंट अधिकारी इंजीनियर एएल भरमौरिया ने बताया कि सोमवार को औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान बतैल में लुधियाना की न्यू ईरा मशीन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने आईटीआई पास युवाओं का साक्षात्कार किया. कंपनी के अधिकारी एचआर मैनेजर सुरेंद्र ठाकुर और अन्य कंपनी के अधिकारियों ने युवाओं के दस्तावेजों की जांच की वेल्डर के लिए 18 युवाओं का साक्षात्कार लिया गया, जिनमें 9 को चयनित किया गया. वहीं, फीटर के लिए 23 का साक्षात्कार किया गया जिनमें से 7 को सिलेक्ट किया गया. वहीं, इलेक्ट्रिशिन का भी एक पद भरा गया.