हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर में 147 स्थानों पर मौत करती है इंतजार! खतरे से खाली नहीं सफर

जिला सिरमौर में वर्तमान में कुल 18 ब्लैक स्पॉट हैं, जबकि 129 दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं. इन 129 दुर्घटना संभावित स्थानों में से 22 राष्ट्रीय उच्च मार्ग व 107 अन्य सड़कों पर हैं. संबंधित क्षेत्रों में अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. कई दुर्घटनाओं में जानी नुक्सान भी हो चुका है.

147 death spot on road in sirmaur
फोटो.

By

Published : Jul 23, 2021, 4:12 PM IST

Updated : Jul 23, 2021, 4:20 PM IST

नाहन: जिलासिरमौर में दर्जनों ऐसे स्थान हैं, जहां पर सफर करना खतरे से खाली नहीं है. हम बात कर रहे हैं जिला के ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की, जहां पर अक्सर दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है.

दरअसल जिला सिरमौर में वर्तमान में कुल 18 ब्लैक स्पॉट हैं, जबकि 129 दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं. इन 129 दुर्घटना संभावित स्थानों में से 22 राष्ट्रीय उच्च मार्ग व 107 अन्य सड़कों पर हैं. संबंधित क्षेत्रों में अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. कई दुर्घटनाओं में जानी नुक्सान भी हो चुका है.

वीडियो.

आरटीओ सिरमौर सोना चौहान ने बताया कि सिरमौर जिले में 18 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं. जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त किया जाएगा. टीम द्वारा इसका मुआयना भी किया गया है. इसके अलावा जिला में 129 दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं. उन्होंने बताया कि नाहन से पांवटा साहिब तक 11 ब्लैक स्पॉट हैं, जबकि पांवटा साहिब से सतौन तक 3 ब्लैक स्पॉट हैं, जबकि 3 ब्लैक स्पॉट नाहन से कालाअंब नेशनल हाइवे व एक ब्लैक स्पॉट ददाहू के समीप जलाल पुल के समीप है.

ब्लैक स्पॉट के बाद दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को भी दुरूस्त किया जाएगा. बता दें कि जून माह के अंतिम सप्ताह में शिलाई में पिकअप दुर्घटना में 11 लोगों की मौत के बाद सरकार के निर्देशों पर रोड सेफ्टी सेल शिमला की टीम ने भी जिला में दुर्घटना संभावित सड़कों का जायजा लिया था. अब देखना यह होगा कि जिला में ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में खतरनाक सफर को कब तक सुरक्षित बनाया जाता है.

ये भी पढ़ें:हाय ये बेरोजगारी! हिमाचल में 10 हजार से ज्यादा योगा डिग्री धारक बेरोजगार

Last Updated : Jul 23, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details