हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विदेश से लौटे 14 लोगों को प्रशासन की दो टूक, घर से बाहर निकलने पर होगी सख्त कार्रवाई - स्वास्थ्य विभाग पांवटा साहिब

पांवटा में विदेशों से लौटे 14 लोगों पर स्वास्थ्य विभाग निगरानी रख रहा है. विभाग ने इन सभी लोगों को घर पर ही रहने का सलाह दी है. बीएमओ वरिष्ठ डॉ. अजय ने कहा कि लॉकडाउन को हल्के में न लें और इसका पूरा पालन करें.

14 people returned from abroad in paonta
पांवटा में 14 लोग विदेश से लौटे

By

Published : Mar 24, 2020, 12:10 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 12:32 PM IST

पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के चलते जिला सिरमौर के पांवटा में विदेश से लौटे 14 स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है. ऐसे लोगों में स्वास्थ्य विभाग ने 15 दिनों तक घरों में रहने के आदेश जारी किए हैं. प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विदेश से लौटे लोगों को अगर सार्वजनिक स्थानों पर घूमते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

जिला स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में लगातार टीम को भेजकर लोगों को जागरूक कर रहा है. विदेश से पहुंचे लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है. ऐसे लोगों को उनके घरों में ही उपचार किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट

बीएमओ वरिष्ठ डॉ. अजय ने बताया कि फिलहाल उपमंडल पांवटा साहिब और आसपास के क्षेत्रों में अभी तक कोई भी मामला कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को हल्के में न लें और इसका पूरा पालन करें. जरूरत पड़ने पर ही लोग अपने घर से बाहर निकलें.

ये भी पढ़ें: करसोग में लॉकडाउन को पूर्ण समर्थन, स्थिति पर पुलिस की पैनी नजर

Last Updated : Mar 24, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details