पांवटा साहिब: कोरोना वायरस के चलते जिला सिरमौर के पांवटा में विदेश से लौटे 14 स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है. ऐसे लोगों में स्वास्थ्य विभाग ने 15 दिनों तक घरों में रहने के आदेश जारी किए हैं. प्रशासन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि विदेश से लौटे लोगों को अगर सार्वजनिक स्थानों पर घूमते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.
जिला स्वास्थ्य विभाग क्षेत्र में लगातार टीम को भेजकर लोगों को जागरूक कर रहा है. विदेश से पहुंचे लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है. ऐसे लोगों को उनके घरों में ही उपचार किया जा रहा है.