नाहन: पांवटा साहिब में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. यह हादसा मानपुर देवड़ा में हुआ है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जानकारी अनुसार मानपुर देवड़ा निवासी 13 वर्षीय मोहम्मद जीशान पुत्र मुस्तकीम अली देर शाम अपने घर से सड़क की तरफ निकला था. तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जीशान को कुचल दिया, जिससे वह पुरी तरह घायल हो गए. (Paonta sahib tractor accident).
पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत - Zeeshan died in road accident
पांवटा साहिब में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बच्चे की मौत हो (Paonta sahib tractor accident) गई. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
हादसे के बाद घायल को परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से पांवटा सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. हादसे की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. (Zeeshan died in road accident)(Road accident in paonta sahib).
ये भी पढ़ें-शिमला: जाखू में युवक पर तेंदुए का हमला, ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था युवक