पांवटा साहिब:हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए. हादसा सतोन रेणुका जी संपर्क मार्ग पर हुआ है. दरअसल, रेणुका जी से लौटते वक्त पांवटा साहिब मानल के नजदीक एक पिकअप गाड़ी के पलटने से लगभग 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें 5 लोगों को स्थिति गंभीर होने के कारण रेफर किया गया है.
श्री रेणुका जी से लौट रहे थे श्रद्धालु:दरअसल, रेणुका जी से लौट रही एक श्रद्धालु पिकअप गाड़ी अचानक खाई में पलट गई. जिसके कारण इसमें सवार करीब 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि श्री रेणुका जी से माथा टेक कर यह लोग वापस अपने घर देहरादून की ओर जा रहे थे. ड्राइवर जयपाल, अमन 17, राजपाल, विक्रम, दर्शन, जसवीर, पप्पू धीमान, सोबन दास, अंजली, गडवीर, नवीन 28, रीजुल 13, जसवीर, ये सभी लोग घायल सभी लोग विकास नगर, बिन्दोली, नवाबगढ, देहरादून के बताए जा रहे हैं.