नाहनः जिले के गांवों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बरकार है. शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण की काफी अधिक मार पड़ी है. जिले में अब भी 123 पंचायतें ऐसी हैं, जिन्हें प्रशासन की ओर से अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है, जबकि 95 पंचायतें संवेदनशील श्रेणी में शूमार है. इसको लेकर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने विस्तार से जानकारी दी.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 3 श्रेणियों बांटी पंचायतें
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि जिले में कुल 259 पंचायतें हैं, जिन्हें संक्रमण के मद्देनजर 3 श्रेणियों अति संवेदनशील, संवेदनशील व सामान्य में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि जिले की कुल पंचायतों में से 123 पंचायतें अब भी अति संवेदनशील श्रेणी में शामिल हैं, जहां पर 5 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले हैं.
हालांकि इसमें थोड़ी गिरावट आई है. पहले 131 अति संवेदनशील पंचायतें थी. उन्होंने बताया कि जिले की 95 पंचायतें संवेदशील श्रेणी में रखी गई हैं, जहां पर 5 से कम कोरोना के केस है, जबकि राहत की बात यह है कि शेष 41 पंचायतें अब भी कोरोना संक्रमण से दूर है, जहां पर एक भी मामला फिलहाल संक्रमण का नहीं है.