हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत सिरमौर के 100 गांव चयनित, किए जाएंगे ये काम

जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत से सिरमौर के 100 गांव चयनित किए हैं, जिसमें पशु पंजीकरण व नस्ल सुधार को लेकर कार्य योजना तैयार की गई है.

National Gokul Mission
राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत सिरमौर के 100 गांव चयनित

By

Published : Dec 23, 2019, 2:06 PM IST

नाहन: केंद्र सरकार की ओर से चलाए गए राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत नाहन में कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने की. इस दौरान उपायुक्त ने कार्यशाला में मौजूद विभागीय कर्मचारियों को इस संबंध में उचित दिशा निर्देश जारी किया. कार्यशाला में 100 से अधिक विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे.

केंद्र सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत दुधारू पशुओं की नस्ल का सुधार किया जाना है. साथ ही पशुधन को 12 अंक वाले आधार नंबर से भी चिन्हित किया जाना है. इसी को लेकर पशुपालन विभाग जिला सिरमौर 15 नवंबर से 15 मार्च 2020 तक अभियान चलाने जा रहा है. इसके तहत जिला के चयनित 100 गांव में पशु पंजीकरण के साथ-साथ नस्ल सुधार कार्यक्रम भी चलाया जाएगा.

वीडियो.

इसी अभियान को सफल बनाने के लिए नाहन में आयोजित हुई विभाग के कर्मचारियों को कार्यशाला में पशु नस्ल सुधार के साथ-साथ पशुधन पंजीकरण प्रक्रिया बारे में जागरूक किया जा रहा है. साथ ही उन्हें पशु स्वास्थ्य कार्ड पशु का आधार यूएआईडी टैग से चिन्हित करने बारे भी बताया जा रहा है.

पशुपालन विभाग सिरमौर की जिला प्रसार अधिकारी डॉ नीरू शबनम ने बताया कि जिला में उपायुक्त सिरमौर ने इस कार्यक्रम के तहत 100 गांव चयनित किए हैं, जहां पर पशु नस्ल सुधार के साथ-साथ पशुओं का आधार नंबर के साथ टैगिंग भी किया जाना है. इससे जहां पशुओं की नस्ल में सुधार होगा, वहीं उनके स्वास्थ्य कार्ड भी दिए जाएंगे. इसी को लेकर इस तरह के शिविर लगाकर जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिक लोग इस योजना से जुड़ सकें.

ये भी पढे़ं: सुलह विधानसभा को स्वास्थ्य मंत्री ने दी करोड़ों की सौगात, बोले- सरकार ने हर वर्ग का रखा ख्याल

ABOUT THE AUTHOR

...view details